छत्तीसगढ़ में अब एक बार फिर कांग्रेस बीजेपी का शक्तिपरीक्षण होगा. क्योंकि यहां निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 21 दिसंबर को निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा और 24 दिसंबर को होगी मतगणना. आपको बता दें कि छ्त्तीसगढ़ में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है. लिहाजा संभावनाएं हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस बाजी मार जाए. राजस्थान में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी है. इन नतीजों के बाद बीजेपी इस बार कोई चांस लेने के मूड में नहीं है. इसलिए पार्टी ने टिकट वितरण का क्रायटेरिया फिक्स कर दिया है. छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी राहुलगांधी के फॉर्मूले पर प्रत्याशियों का चयन करेगी. यानि इस बार बीजेपी ज्यादा से ज्यादा युवाओं और नए चेहरों को टिकट देने के मूड में है ताकि पुराने नेताओं से नाराजगी का असर मतदान पर दिखाई न दे. पर बीजेपी ये क्यों भूल रही है कि राहुल गांधी का ये पुराना फॉर्मूला खुद उनकी पार्टी के खास काम नहीं आ सका तो वो बीजेपी की नैया कैसे पार लगाएगा.