CAA और NRC के विरोध में शाहीन बाग दिल्ली में चल रहे धरने के समर्थन में रतलाम में भी महिलाओं, बच्चों, और मुश्लिम समाज ने धरना दिया. अशोक नगर का रास्ता जाम कर धरना दिया. महिलाओं ने कहा कि हमारे वोट से चुनी सरकार आज हमसे हमारी पहचान पूछ रही है . हमसे 1971 से पहले के प्रमाण मांगे जा रहे हैं. हम कहते हैं पहले सत्ता में बैठी भाजपा अपनी पार्टी के प्रमाण दे फिर हमसे प्रमाण मांगे.
लोगो ने कहा हम अपना गड़तंत्र मना रहे हैं . जिसकी प्रस्तावना में कहा गया है कि हम भारत के लोग लेकिन केंद्र की सरकार हमें जाति और धर्म के नाम पर बांटना चाहती है . इसलिए CAA और NRC लाया जा आरहा है . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट