पखांजुर के कुरखेड़ा तालुका के दादापुर में सड़क निर्माण लिए आए 27 वाहनो को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया…..इस अग्निकांड में बड़े जनरेटर और दो कार्यालय जल गए….जिनमें 11 युक्तियां,टार डिस्प्रेशन मशीन, डीजल और पेट्रोल टैंकर, बड़े रोलर्स शामिल हैं…..इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है……वहीं
जाते जाते नक्सलियों ने चेतवानी भी दी है की सड़क निर्माण कार्य को आगे न बढ़ने दे नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा…….