मोरटक्का पुलिस की बड़ी कार्रवाई रेत का परिवहन करते पांच ट्रैक्टर ट्राली जब्त

सनावद में नर्मदा किनारे से अवैध रेत के उत्खन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी उत्खनन कर्ताओं ने लगातार प्रशासन से बचकर बालू रेत का भंडारण कर ऊंचे दामों पर उसका विक्रय किया जा रहा है. 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन की कार्रवाई कर जपब्त किया है. जानकारी के अनुसार मोरटक्का पुलिस को सूचना मिली कि रेत के 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अवैध तरीके से रेत भरकर लाई जा रही है. चौकी प्रभारी अंजली जाट ने बताया कि रेत के वाहनों पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही थी. और ट्रैक्टर ट्राली को रोककर दस्तावेज जांच की जारही थी . लेकिन किसी भी वाहन के पास रॉयल्टी वाहन के दस्तावेज और चालक का लाइसेंस नहीं था . यह सभी सेमल्ला और गंगा खेड़ी से नर्मदा किनारे से रेत लेकर जा रहे थे . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 68 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT