सनावद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र ने अपने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को 28 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया . इन्हीं प्रशिक्षणार्थियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया. इस अवसर पर कुल 207 परीक्षार्थियों ने शपथ ग्रहण की .इस भव्य परेड के मुख्य अतिथि श्री हेमराज गुप्ता थे .प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री हेमराज गुप्ता ने बताया कि पास आउट हुए . सभी प्रशिक्षणार्थियों ने खुब मेहनत की थी . कार्यक्रम के दौरान पास आउट हुए प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न आकर्षक साहसिक एवं रोमांचित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति दी गई . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट