https://youtu.be/QrffPHohrXI
#sanavad
#mp
सनावद में पिछले दो माह से मटन मार्केट के बाहर होने वाली गंदगी बदबू से परेशान नागरिकों ने सोमवार को मटन मार्केट के बाहर धरना दिया जा रहा था. जिसके बाद नगर पालिका अमले ने आकर महिलाओं से चर्चा की और उनकी मांगें माने जाने की बात कही. इसके बाद महिलाओं ने अपना धरना समाप्त किया. महिलाओं ने बताया कि हमारे घर के पास नगर पालिका का मटन मार्केट संचालित होता है. जिसके कारण गंदगी एवं बदबू से हमारा जीना दूभर हो गया था. इस संबंध में पिछले 2 माह से शिकायत आवेदन एवं विभागों को कार्रवाई करने के बाद भी हमारी मांगे नहीं मानी गई. वही 2 दिन पूर्व थाने में एवं नगर पालिका में आवेदन देकर सोमवार से धरना देने की बात कही गई थी. जहां महिलाएं सुबह 8 बजे से मार्केट के बाहर तख्त लगा कर बैठ गई. करीब 11 बजे पुलिस और नपा अमले ने महिलाओ से चर्चा की . दोनों विभागों के हस्तक्षेप के बाद महिलाओं की मांग नगर पालिका ने मान ली. सनावद से विवेक विद्यार्थी कि रिपोर्ट