कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में राहुल ने सावरकर क्या कह डाला दिल्ली से मुंबई तक बवाल शुरू हो गया… राहुल गांधी ने खुद को बताया कि वो सावरकर नही गांधी है… तो देश की राजनीति इंडिया गेट से गेट वे आफ इंडिया तक गरमा गई… सबसे पहले संजय राऊत ने ट्वीट कर राहुल को हिदायद दी… उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का नाम इज्जत के साथ लिया जाए… क्योंकि हम नेहरू और गांधी की इज्जत करते है… वहीं सावरकर के पोते ने शिवसेना को नसीहत दी कि कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाए… इसी दौरान सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट शुरू हो गए… सोशळ मीडिया पर न्यूज पेपर की एक पुरानी कटिंग चलने लगी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक बयान जिसमें उन्होंने सावरकर की तारीफ की थी… देशभर में सावरकर को लेकर बयानबाजी तेज थी… वहीं बीजेपी कब ठहरने वाली थी…. बीजेपी ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने की कोई कसर नही छोड़ी…. बीजेपी ने अपने आफिशयल साइट पर एक वीडियो साझा किया… जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, वीर सावरकर के बारे में बोलते दिखाई दे रहे हैं… जरा सुनिए कि वीर सावरकर के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री को क्या कहते दिखाया है… हालांकि वाजपेयी की इस पुरानी स्पीच के बहाने कही न कही बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं… पहला तो कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरना और दूसरी ओर शिवसेना को चिढाना कि आखिर शिवसेना ने सरकार तो कांग्रेस के साथ बना ली… लेकिन वो कांग्रेस की सोच और विचारधारा को अपने पक्ष में नहीं कर सकेगी…