शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के फरड़ गांव में गांव वालों की समस्या जानने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी को खुद समस्याओं का सामना करना पड़ा। गांव में बिजली गुल होने की समस्या सुन रहे जीतू पटवारी के सामने ही बिजली गुल हो गई। आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया इस दौरान फरड़ और लालाखेड़ी गावों की समस्या प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने सुनी। इस दौरान जीतू पटवारी एक अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने गांव के लोगों से मालवी भाषा में बात की और बात ही बात में अधिकारियों को समझाइश भी दी। ग्रामीणों से प्रभारी मंत्री घुल मिल गए। खटिया पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की वही एक किसान के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। जीतू पटवारी और उनके साथ कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने मंदिर परिसर में ही खटिया पर रात बिताई। दोनों रात भर खटिया पर ही सोए।
ग्राम चौपाल में प्रभारी मंत्री के साथ जिला कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित जिले के आल्हा अधिकारी मौजूद थे। शाजापुर जिले में 66 गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कई अधिकारियों ने गांव में रात्रि विश्राम किया।