शाजापुर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज 225 यात्री लेकर ट्रेन शाजापुर से तिरुपति बालाजी धाम के लिए रवाना होगी. वही सभी यात्री तीर्थ यात्रीयों को विधायक कुणाल चौधरी ने फूल माला से स्वागत किया व सभी यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं .कालापीपल के गांधी गॉर्डन में सभी तीर्थ यात्रियों के स्वागत के बाद नगर में जुलूस निकाला गया जिसमे विधायक कुणाल चोधरी ढोल बजाते नजर आए तो वही डीजे की थाप पर विधायक नाचते भी दिखे. और विधायक कुणाल चोधरी ने झंडी दिखाकर शाजापुर के लिए रवाना किया. शुजालपुर से अंकित पाटीदार की रिपोर्ट