पटियाला हाउस अदालत में बुधवार को 13 तोतों की पेशी हुई. इन तोतों को सीआईएसएफ और कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बरामद किया था. उज्बेगिस्तान निवासी इन तोतों को जूतों के डिब्बों में रखकर अपने साथ ले जा रहा था. जज ने सभी तोतों को ओखला पक्षी अभयारण्य ले जाकर आजाद करने तथा आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया. बुधवार को कस्टम विभाग के वकी ने तोतों को वन विभाग को सौंपने की मांग की थी. जज साहब ने कोर्ट में पिंजरे में बंद तोतों को देखने के बाद उन्हें तो आजाद करने का आदेश दे दिया, लेकिन आरोपी तस्कर को राहत नहीं दी .