TV पर कांग्रेस प्रवक्ताओं की बोलती बंद, किसके कहने पर लिया इतना बड़ा फैसला?

लोकसभा चुनावों में हार का ठीकरा कांग्रेस के प्रवक्ताओं पर भी फोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों MP के भिंड से हारे उम्मीदवार देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस हाई कमान को लेटर लिखकर मांग की थी कि पार्टी के प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष सही ढंग से नहीं रख पाते और अधिकांश टीवी मीडिया एकतरफा बहस करवाते हैं इसलिए कांग्रेस प्रवक्ताओं को टीवी बहस में न भेजा जाए। इसी सिलसिले में अब रणदीप सुरजेवाला ने एक नोटिस जारी किया है और टीवी चैनलों से अनुरोध किया है कि एक महीने तक किसी भी कांग्रेस प्रवक्ता को बहस के लिए न बुलाएं। कुछ ऐसा ही पत्र समाजवादी पार्टी ने भी जारी किया है। दरअसल माना जा रहा है कि टीवी बहस में जाकर कांग्रेस प्रवक्ता पार्टी की और भद पिटवा रहे थे और हार के बाद कांग्रेस के पास खुद को डिफेंड करने के लिए मुद्दे नहीं बचे थे हर बहस में राहुल गांधी पर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा था जिससे बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT