सावन के दूसरे सोमवार पर कुरवाई के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं उदयपुर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आपको बता दें कि नीलकंठेश्वर मंदिर काफी प्राचीन है और माना जाता है कि राजा भेज के बेटे उदयादित्य ने 11 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण करवाया था। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में सुबह सुबह गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है और पूरा गर्भगृह आलोकित हो जाता है। सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सावन के हर सोमवार को यहां पर विशाल मेला लगता है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्थाएं की हैं।