भोपाल की सेलिंग अकादमी के होस्टल में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की ने एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना के बाद प्रदेश के खेल विभाग में सनसनी मच गई है। जानकरी के मुताबिक इस लड़की को पेट दर्द की शिकायत के बाद हॉस्टल स्टाफ उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहा सोनोग्राफी में उसके प्रेगनेंट होने की बात उजागर हुई। इसके बाद इस महिला खिलाड़ी ने 6 माह के बच्चे को जन्म दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रीमेच्योर होने के कारण बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना के सामने आते ही खेल विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी ने विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए खिलाड़ी के कोच सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं बिन ब्याही खिलाड़ी के प्रेग्नेंट होने से महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।