मध्य प्रदेश के इंदौर में सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. आलोक कुमार खरे की छतरपुर, इंदौर, भोपाल और रायसेन जैसी जगहों पर लोकायुक्त टीम पहुंची है. छतरपुर स्थित आलोक खरे के पिता लाल जी खरे के निवास पर लोकायुक्त की टीम जांच की. भोपाल के लोकायुक्त के निर्देश पर अधिकारी की संपत्तियों पर छापेमारी की गई. आलोक कुमार खरे पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया था. रासेन स्थित आबकारी आयुक्त आलोक खरे के फॉर्म हाउस पर भी लोकायुक्त की टीम पहुंची है. शुरुआती जांच में ही दो स्थानों पर 57 एकड़ के फार्म हाउस सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीम आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को लेाकायुक्त के दलों ने इंदौर के अलावा भोपाल, रायसेन व छतरपुर में उनके ठिकानो पर दबिश कि गई.न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट