बड़वानी में एडीजी ने किया बड़ा खुलासा

बड़वानी जिले के पाटी में हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एडीजी इंदौर वरुण कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि भतीजे ने ही अपने सगे भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपने चाचा के परिवार को खत्म कर दिया। पुलिस ने आरोपी चचिया और उसके भाई राकेश को हिरासत में ले लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार कुल्हाड़ी फ़ालिया और लाशों को ठिकाने लगाने में उपयोग की गई चादरों को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चचिया को शक था कि उसके भाई छगन की मौत के पीछे उसके चाचा राया उर्फ रायसिंह का हाथ है। इसी को लेकर 9 अगस्त को चचिया ने रायसिंह के घर पहुंचकर पहले तो उसके तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और जब रायसिंह अपनी पत्नी के साथ घर लौटा तो उन दोनों को भी ठिकाने लगा दिया । चचिया ने अपने भाई राकेश की मदद से इन लोगों की लाश को बाढ़ के पानी में डाल दिया था। पुलिस इसे पानी मे बहने से सामान्य मौत समझ रही थी इतनी दूरी तक बहकर आने पर शरीर पर लगे चोट के निशान भी उसी का एक हिस्सा मानते रहे थे लेकिन बाद में जब एक एक कर अलग अलग जगह दो बच्चो और एक महिला की लाश बरामद हुई तो पुलिस ने किसी परिवार के लापता होने की खोजबीन शुरू की तो पाटी पुलिस को जानकारी मिली कि बोकराटा के पास के गांव में चाचा और भतीजे के बीच 9 अगस्त को विवाद हुआ था जिसमे भतीजे ने चाचा को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद से राया और उसका परिवार लापता है फिर क्या था पुलिस ने अपनी खोजबीन तेज की और शक की बिनाह पर आरोपी चचिया और उसके भाई राकेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसमें दोनों आरोपियों ने बेझिझक अपना गुनाह कबूल कर लिया।

(Visited 109 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT