इंदौर के कद्दावर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय शायद ये भूल गए हैं कि वे अब बीजेपी के सम्मानित विधायक हैं। यही कारण है कि उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों की बैट से पिटाई कर डाली। जानकारी मिली है कि आकाश विजयवर्गीय इंदौर के गंजी कंपाउंड में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के कर्मचारियों पर कार्रवाई रोकने का दबाव बना रहे थे और कार्रवाई नहीं रोकने पर वे जमकर आक्रोशित हो गए। विधायक आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थक डंडे और क्रिकेट बैट लेकर नगर निगम के कर्मचारियों पर टूट पड़े और पुलिस के रोकते-रोकते भी कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर डाली और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर डाली। फिलहाल मौके पर तीन चार थानों का पुलिस बल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम में बीजेपी का ही बहुमत है और बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ महापौर हैं। कुछ दिन पहले निगम कर्मचारियों को पीटने वाले कांग्रेस पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने मालिनी गौड़ थाने पहुंच गईं थीं अब देखना है कि अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ मालिनी गौड़ क्या एक्शन लेती हैं।