सिरोंज में कांग्रेस कार्यकर्ता अनवर जीलानी पर 50 हज़ार रु की अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए पीड़ित नफीस खान ने सिरोंज थाने में आवेदन दिया जिसमें कहा कि अनवर जीलानी मुझे मंत्री आरिफ अकील कमलेश्वर पटेल,विधायक आरिफ मसूद से मिलाया इसके बाद संबंधित मंत्री विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से काम करवाने के बहाने 50 हज़ार रूपये लिए जो कि आज तक वापस नहीं दिए दो साल गुज़रने पर भी अनवर जीलानी ने राशि नही लौटाई और अब पीड़ित को सरकार के मंत्री जयवर्धन और दिग्विजय सिंह की धौंस देकर उठवाने की बात कर रहा है शिकायतकर्ता नफीस खान ने सिरोंज थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है शिकायतकर्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ता अनवर जीलानी से जान को खतरा भी बताया है