दमोह के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे दो बच्चों और उनके परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चे घर में अकेले खेल रहे थे तभी साडी पहने दो पुरूष वहां उनसे आटा मांगने आये और इसी दौरान उन्होने इनके हाथ पकड लिये और साथ ले जाने की कोशिश करने लगे लेकिन बच्चों हाथ छुडाकर लाठी से एक किडनैपर पर हमला कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों के मुताबिक इससे किडनैपर डर गए और वहां से भाग गए। घटना के बाद परिजनों के साथ बच्चे कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी आईजी की मीटिंग में थे इस वजह से मामला दर्ज नहीं किया जा सका। वहीं आईजी का इस बारे में कहना था कि अफवाहें लगातार फैल रही है उन पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। ेदमोह में घटी इस घटना पर एसपी विवेक सिंह का कहना था कि जल्द ही तलाशी अभियान चलाया जायेगा और जो भी इस घटना को कारित करने वाले होगें उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा दमोह में बीते दो तीन दिन से इस तरह की घटनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है वहीं नगर की सीमा से सटे ग्राम किल्लाई में एक बाबा की बच्चा चोरी के मामले में पिटाई भी हो चुकी है, अब पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये सर्चिंग अभियान भी चला रही है और लोगों को अफवाहें न फैलाने की हिदायत भी दे रही है।