देवास जिले के हाटपिपल्या के पास मेंडिया गांव से समाज को शर्मसार करने वाली खबर आई है। एक दरिन्दे ने आठ साल की मासूम बच्ची को तीन पेप्सी का लालच दिया और नाले किनारे ले जा कर दरिंदगी की। बच्ची के खून से सने कपडे देख माँ ने जब पुछा को बच्ची ने उसके साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र पिता भागीरथ 22 निवासी ग्राम मेंडिया को गिरफ्तार कर लिया है हाटपिपल्या के पास मेंडिया गांव में 8 साल की नाबालिग से घिंनोना काम कर दिया। शुक्रवार को दोपहर को 2 बजे 8 साल की बच्ची अपने घर के आंगन में खेल थी। गांव के ही दरिंदे जितेंद्र पिता भागीरथ नाल 22 वर्ष (मेंडिया ) ने आठ साल की मासूम को पेप्सी दिलाने के बहाने बुलाया। उसे तीन पेप्सी भी दिलाई और सुरेन्दसिंह सेंधव के खेत के पास नाले में झाड़ियों में ले जाकर गंदा काम किया। घटना के बाद बच्ची घबराई हुई जब घर पहुची तो उसकी मां ने पूछा तो तुझे क्या हुआ तेरे कपड़े पर खून के निशान कैसे तो डरे सहमे हुईं बच्ची पहले तो कुछ नहीं बोल पाई फिर रोते हुए उसने दरिंदे की करतूत बताई । घटना के बाद पीड़िता के माता पिता ने पुलिस को सूचना दी टीआई मुकेश इजारदर ने बताया कि आरोपी को घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया है। आज शनिवार को उसे न्यायालय में पेश करेंगे