कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबीआई की गिरफ्त में हैं। हालांकि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी चिदंबरम के पक्ष में खड़ी है लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता जो सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, चिदंबरम की जमानत नहीं करवा पाए। इसी बात को लेकर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करके इन नेताओं को आड़े हाथ लिया है। लक्ष्मण सिंह ने लिखा है कि – चिदंबरम जी निर्दोष सिद्ध हों,पार्टी की स्वच्छ छवि बने,यही कामना करते हैं,परंतु दुख इस बात का है कि हमारे सभी “मठा धीश “अधिवक्ता जिन्हें बार बार राज्य सभा का सदस्य बनाया,उनकी जमानत नहीं करा पाये। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा पी चिदंबरम के वकील हैं। कहा जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह ने इन सभी पर अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। ये तीनों ही कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद हैं।