सतना में हुए दो बच्चों के अपहरण और उनकी मृत्यु की घटना को लेकर नरसिंहपुर युवा मोर्चा ने आक्रोश रैली निकाली और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इन कार्यकर्ताओँ का कहना था कि प्रदेश सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। और पुलिस अपना काम ढंग से नहीं कर रही है। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीनीत नेमा ने कहा कि पुलिस प्रशासन कमलनाथ सरकार का एजेंट बनकर काम कर रही है इसलिए आय दिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है जिसका विरोध युवा मोर्चा हमेशा करेगा।