आकाश विजयवर्गीय इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। आकाश विजयवर्गीय हाल ही में नगर निगम के कर्मचारियों को बैट से मारने के कारण सुर्खियों में आए हैं। आकाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। आकाश का जन्म इंदौर में ही हुआ है और काफी अरसे तक आकाश विजयवर्गीय अपने पिता कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र महू में सक्रिय रहे। 2018 के विधानसभा चुनावों में कैलाश ने आकाश को टिकट दिलाने के लिए काफी जद्दोजहद की जिसके बाद उन्हें तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज की। आकाश विजयवर्गीय का विवादों से भी काफी गहरा नाता रहा है। महू विधानसभा क्षेत्र में आकाश ने कई प्रदर्शन किए जिसमें रेल रोकने के कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर के कई थानों में इस तरह से प्रदर्शन को लेकर मामले दर्ज हैं। आकाश पर पिता कैलाश विजयवर्गीय और उनके खासमखास विधायक रमेश मैंदोला का वरदहस्त रहा है और उनका काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। आकाश विजयवर्गीय काफी विनम्र और व्यवहार कुशल भी माने जाते हैं और उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है देव से महादेव। हालांकि जितना कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर की राजनीति और बीजेपी में ऊंचा कद है उतनी बड़ा राजनैतिक कद अभी आकाश विजयवर्गीय हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है उसके चलते उनकी नेगेटिव पब्लिसिटी बहुत ज्यादा हो रही है। खुद पिता कैलाश विजयवर्गीय भी आकाश के समर्थन में आ गए हैं। अब देखना है बीजेपी अपने इस विधायक के इस कारनामे पर क्या रुख अपनाती है।