प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थक को खुलेआम रुपये बांटते पकड़ा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। और पुलिस ने आरोपी के पास से 90 हजार रुपये भी बरामद किया है। वहीं भाजपा समर्थक ने रुपये बांटने की बात भी कबूली है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने के लिए भाजपा पर डर्टी पॉलिटिक्स के आरोप लग रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।