आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खरगोन पुलिस ने डीआरपी लाइन से करीब 70 पुलिसकर्मियों के साथ कुमारखेड़ा में दबिश देकर लगभग तीन लाख की अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 आरोपी, दो बाइक और अवैध कच्ची शराब बनाने का जखीरा भी पकड़ा है । पकड़े गए आरोपियों में तीन पुरुष और तीन महिलाए शामिल है । टीएआई खरगोन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के निर्देश पर एक टीम बनाकर मुखबिर की मदद से दो अलग अलग ठिकानों से अवैध शराब बनाने वालों को धर दबोचा। और मौके से 25 हजार लीटर लहान को भी नष्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की पूछताछ की जा रही है।