मध्यप्रदेश के दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रहलाद पटेल को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया था लेकिन सूत्रों की मानें तो भाई-भतीजे और बेटे की हरकतों के कारण प्रहलाद की मोदी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। बड़ी मुश्किल से 16 साल बाद पटेल को मंत्रीपद मिला था लेकिन उनके भाई जालम सिंह पटेल, बेटे प्रबल पटेल और भतीजे मोनू पटेल की आपराधिक गतिविधियों से उनके मंत्रीपद पर आंच आ सकती है। जानकारी मिली है कि नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के आचरण को लेकर काफी सख्त हैं और प्रहलाद पटेल के रिश्तेदारों के प्रकरणों की जानकारी भी उन तक पहुंच चुकी है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे ने सोमवार रात को बलवा किया था और उन्हें पुलिस ने पकड़कर बंद कर दिया है। वहीं प्रहलाद के भाई जालम सिंह पटेल भी कुछ दिन पहले जेल की हवा खा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक इन सभी गतिविधियों की खबर बीजेपी हाई कमान तक पहुंची है और कहा जा रहा है कि जल्द ही कोई कठोर निर्णय लिया जा सकता है।