नरसिंहपुर पुलिस का एक और कारनामा, तोड़ दिया गरीब का हाथ

नरसिंहपुर के सुआतला थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर के रहने वाले मजदूर गणेश केवट का आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने उसे गांव वालों के सामने डंडों से पीटा। पीड़ित का कहना है गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने उसकी झूठी शिकायत की थी कि उसने दुकान से तेल शक्कर अनाज की चोरी की है जिसमें उसके अलावा दो लोगों के नाम भी है। लेकिन सुआतला थाने से आए एसआई और सैनिक ने उन दोनों को छोड़ दिया और गणेश को गांव वालों के सामने ही डंडे से पीटा और अधमरा कर छोड़ गए। पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एससी से गुहार लगाई है और दोषी पुलिसकर्मियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बाइट- गणेश पीड़ित व्यक्ति

नरसिंहपुर से गणेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT