बड़वानी के अंजड़ पहुंची NDRF की टीम, लोगों को बताए भूकंप से बचने के तरीके

NDRF यानी NATIONAL DISASTER RESPONSE FORCE की 9 वीं बटालियन की टीम की ने बुधवार को बड़वानी जिले के भमोरी , उमरीया और मंदिल में सेफ्टी प्रोग्राम चलाया। इलाके में हो रही भूगर्भीय हलचलों की शिकायत के बाद ये टीम यहां पहुंची। टीम कमांडर की अगुआई में गांव के लोगों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के वक्त बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। टीम के लोगों ने बच्चों को भी अभ्यास कराया। इस मौके पर राजपुर SDM वीरसिंह चौहान , तहसीलदार वंदना चौहान, गांव के पटवारी नरगावे, मंदिल सरपंच प्रकाश चौहान, भमोरी उपसरपंच मोहन बर्फा, मोहन परमार, सरदार नायक, ओंकार नायक, दशरथ पटेल , छोटु नायक, हंसराज नायक के अलावा ग्राम भमोरी, उमरिया और साकड आदि ग्रामों के निवासी मौजूद थे।

(Visited 67 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT