राजधानी भोपाल से सटे नसरूल्लागंज में आए दिन चोरी की वारदातों से दहशत का माहौल बना हुआ है… शहर की एक कॉलोनी में दिन के 12 बजे चोर एक मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चुरा कर ले गए… पूर्व में भी चोर कई दुकानों से नगदी ले उड़े थे…ऐसी घटना नसरुल्लागंज पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है…स्वपन सिटी में सेक्युरिटी के नाम पर गेट पर सीसी टीवी कैमरे तो लगे हैं… लेकिन आने जाने वालों के लिए कोई रजिस्टर मेनटेन नहीं किया जाता…