देवास पुलिस के हाथ आये मोबाईल चोर

देवास में चोरी के मोबाईल पकड़े जाने का मामला सामने आया है….मंगलवार को देवास पुलिस नें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..वहीं चोरो के पास से 17 मोबाईल भी बरामद किये गए है….जिसकी किमत 2 लाख से आधिक बताई जा रही है…वहीं एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया की 5 आरोपियों में से 3 मोबाईल चोर है और 2 चोरी के मोबाईल खरीदने वाले दुकान संचालक है…फिलहाल पांचो आरोपियों के उपर थाने में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है….

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT