अपने दबंग स्वभाव के लिए जानी जाने वाली बसपा विधायक रामबाई सिंह रविवार को नारे लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुँची। रामबाई ने यहां एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि कांग्रेस नेता के हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि दमोह में इन दिनों कांग्रेस नेता की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। औऱ पुलिस पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दबाव है। जिसके चलते पुलिस ने प्राथमिक रूप से कई लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें रामबाई के पति और देवर भी शामिल हैं। इसी बात को लेकर बसपा विधायक ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। रामबाई ने कहा कि हत्याकांड मामले में उनके पति देवर और राम शर्मा नामक व्यक्ति को झूठा फंसाया जा रहा है। पुलिस ने जिनको आरोपी बनाया है, वह निराधार है। इसलिए जांच के बाद ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई होनी चाहिए।