देर शाम दो नाबालिक बच्चे पतंग उडाते हुये जंगल की ओर गुम हो गये थे… रात तक बच्चों के घर न आने से परिजनों ने उन्हे रिश्तेदारों और मोहल्ले में उनकी तलाश की लेकिन जब बच्चे कही नही मिले… तो परिजनों ने रात करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी……जानकारी लगने के बाद कोतवाली टी.आई ने पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुये… बच्चो को ढूंढना शुरू कर दिया … दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे मदारसाहब के जंगलों में एक पेड़ के पास कपकपाते हुये मिले…जिन्हे परिजनो को सुपुर्द किया गया है… यहां पुलिस की तत्परता की दाद देनी होगी जिसके चलते बच्चों की जान बच सकी नहीं तो कड़कड़ाती ठंड में बच्चों का बचना मुश्किल हो जाता… परिवार वाले भी पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं….