शुजालपुर में डकैती के फरार आरोपी को पकड़ने पहुंची इंदौर जिले की देपालपुर पुलिस पर आरोपी के परिवार के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने पुलिस को बच्चा चोर गैंग समझ लिया और हमला कर दिया। पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपी फरार हैं और गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है। मामला शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग में अवंतीपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम शंभूपुरा का बताया जा रहा है। इंदौर के देपालपुर थाने की पुलिस डकैती के आरोपी बने सिंह को पकड़ने पहुंची थी। इंदौर पुलिस के साथ अवंतीपुर बड़ोदिया थाना के 2 पुलिसकर्मी भी थे और दो वाहनों में पुलिस का यह दल जैसे ही आरोपी बने सिंह के घर के सामने पहुंचा तो घर के बाहर सो रहे उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को बच्चा चोर गिरोह गैंग समझते हुए हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने अपना परिचय भी दिया लेकिन हमला करने वालों ने उनकी एक न सुनी और पुलिस के निजी वाहन चालक संतोष के सिर में धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। घटना के बाद गांव में जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। घायलों को इंदौर में उपचार दिया जा रहा है।