भिंड जिले के अमायन में सिंध नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रौन और अमायन थाना पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को नदी से निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। दरअसल अमायन के रहने वाले वारिश खान अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने अतरसुमा गांव गए थे। वहां से लौटते समय तेज धूप और गर्मी से निजात पाने के लिए। वे परिवार सहित नदी में नहाने चले गए। जहां सभी बच्चे नदी में टूबने लगे जिनको बचाने के चक्कर में उनके चाचा भी पानी में डूब गए और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।