सिंगरौली के खटखरी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई… जिसमें एक की जान चली गई….मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है… बताया जा रहा है कि परिवार में जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था… जहां दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ हथियार चले… विवाद में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई… वहीं दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए… घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है… घायलों में कुछ की हालत गंभीर है… घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे सहित टीम को खटखरी गांव भेजा गया है… जहां पूरे मामले की विवेचना की जा रही है… न्यूजलाइवएमपी के लिए सिंगरौली से आशीष तिवारी की रिपोर्ट