बड़वाह में संपन्न हुआ आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन

बडवाह में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत महेश्वर स्थित कृषि उपज मंडी में आदिवासी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। भीषण गर्मी के बिच 28 दम्पतियों ने शुभ मुहूर्त में अग्नि को साक्षी मानकर अपने जीवन साथी का हाथ थामा। आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह आदिवासी उत्थान समिति  बड़वाह के तत्वाधान में आयोजित हुआ। समिति अध्यक्ष महिम ठाकुर, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत समाज के करीब 28 जोडो का विवाह हुआ। शुरुवात में सभी जोड़ो को एक साथ पांडाल में बिठाया गया। शुभ मुर्हत में गायत्री परिवार के वेद पाठी पंडितो द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ जोड़ो को विधिवत पूजन -अर्चन करवाया। इसके बाद जोड़ो ने फेरे लिए वह हमसफर बने। साथ ही समाज लोगो के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सर्वेश कुमार वरले ने भी विवाह किया ओर समाज को सन्देश दिया। सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, लादूराम साहू, राकेश गुप्ता, अशोक तिवारी, निलेश रोकड़िया, गणेश पटेल सहित अनेके जनप्रतिनिधि पहुंचे।

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT