रायसेन जिला मुख्यालय पर किन्नर समाज ने भुजरियां का जुलूस निकाला। इस जुलूस के जरिए इन किन्नरों ने देश और प्रदेश की खुशहाली ओर संपन्नता के लिए दुआ मांगी। जुलूस में डीजे की धुनों पर नाचते-गाते किन्नर जब सड़कों पर निकले तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि परंपरागत रूप से किन्नर रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया के मौके पर जुलूस निकालते हैं। सावन के महीने में बोई गई भुजरियों को सिर पर रखकर ले जाया जाता है और फिर इनका तालाब में विसर्जन किया जाता है। इस भुजरिया जुलूस में किन्नरों ने फिल्मी अदाकारों के समान ड्रेसेस पहनी हुई थीं और कई लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि ये खूबसूरत युवतियां नहीं हैं बल्कि किन्नर हैं। इन किन्नरों ने बताया कि भुजरिया के मौके पर जुलूस निकालने की ये सालों पुरानी परंपरा है जिसका पालन आज भी वे करते आ रहे हैं।