नई दिल्ली में एक सिख व उनका नाबालिग बच्चा जो रोड के एक साइड खड़े हो कर आने जाने वाले लोगो को ठंडा पानी पिला कर उनकी प्यास बुझाते है जिस पर वहां की पुलिस ने उनको पानी की गाड़ी हटाने का कहा जब सरदार जी के द्वारा उनसे कहा गया कि में एक साइड हो कर लोगो को पानी पिलाने की सेवा कर रहा हूं तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी भड़क गए और गाली देने लगे जब गाली से भी मन नही भरा तो सरदार जी और उनके बेटे के साथ मारपीट करने लगे रोड पर घसीट कर मारा पुलिस ने जिसके विरोध में आज गरुद्वार प्रबंधक कमेटी शिवपुरी ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार से उन पुलिस वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने को कहा अगर ऐसा न हुआ तो पहले सिख समाज हाथ जोड़ कर बिनती करेगा अगर सुनवाई नही हई तो अमृतसर से जो हुकुम होगा फिर वही किया जाएगा।