बड़वाह के गुरूद्वारे में गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर 12 दिवसीय आयोजन किए रखे गए थे…. समापन के आखिरी दिन गुरुसिह सभा कमेटी के तत्वाधान में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया… जिसमे सभी धर्मों के प्रमुख वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित कर श्री गुरूनानक देवजी की शिक्षा और संदेश पर प्रकाश डालते हुए सिक्ख धर्म के साथ ही अपने अपने धर्मो के प्रेम एकता और भाई चारे की बात कही… सभा में खंडवा से पधारे वक्ता सरदार जसबीर सिह राणा, श्री राधाकृष्ण मन्दिर के महत सुंदर भारती, जनाब शाहबाज खान फादर जोमन वर्गिस ने संबोधित किया… सभा मे सिक्ख समाज के साथ ही सर्व धर्मों के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए… सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट