मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा जिले के प्रभारी तुलसी सिलावट ने सपरिवार तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचकर पूजा अर्चना की। सिलावट ने माँ नर्मदा के ब्रम्हपुरी घाट पर पूजन कर चुनरी चढ़ाई। सिलावट पत्नी और बेटे के साथ मंदिर परिसर में पिछले 1 माह से चल रहे पार्थिव पूजन में शामिल हुए और अनुष्ठान का समापन किया। पत्रकारों से चर्चा में सिलावट ने बताया कि ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में विकास कार्यों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और जल्द ही यहां पर उज्जैन के महाकाल मंदिर जैसा विकास होगा।