अयोध्या जमीनी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई होगी … यह 40 वीं और अंतिम सुनवाई होगी… इससे पहले मंगलवार को सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील पराशरण ने कोर्ट से कहा कि बाबर ने अयोध्या में मस्जिद बनाकर जो भूल की, उसे सुधारे जाने की जरुरत है…. अयोध्या में कई मस्जिदें हैं जहां मुस्लिम नवाज पढ़ सकते हैं…. लेकिन भगवान राम का जन्मस्थान एक ही है जिसे नहीं बदल सकते…. वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने पाराशरण के जवाब पर आपत्ती जताई और पुछा की क्या आप बता सकते हैं कि अयोध्या में कितने मंदिर हैं….. जिसके बाद पराशरण ने कहा की मैनें अपना तर्क भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर दिया था….. आपको बतादें की 6 अग्स्त से चीफ जस्टिस की अगुआई में 5 जजों की बेंच इस मामले पर रोजाना सुनवाई कर रही है….