सावन का महीना भोलेनाथ की भक्ति का महीना है। वैसे तो देश भर में जगह जगह पर शिव मंदिर देखने को मिलते हैं लेकिन हम आपको आज बता रहे हैं इंदौर के खजराना में बने शिव मंदिर के बारे में जहां पर पारद शिवलिंग यानी पारे से से बने हुए शिवलिंग का पूजन किया जाता है । शास्त्रों में पारे के शिवलिंग का उल्लेख मिलता है। कहा जाता है कि पारे के शिवलिंग का पूजन करने से कई गुना अधिक फल मिलता है। इंदौर के खजराना काली मंदिर पर पारदेश्वर महादेव मंदिर है जहां पूरे श्रावण मास भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। घंटों चलने वाला यह पूजन अभिषेक आम मंदिरों में होने वाले पूजन अभिषेक से अलग होता है। इस शिवलिंग का निर्माण शास्त्रों में बताए गए विधि विधान से कई तरह की जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से किया गया है। देश के जाने-माने तांत्रिक श्याम बापू जी ने इस पारद शिवलिंग पारदेश्वर महादेव की स्थापना की थी।