छिंदवाड़ा में कॉर्न फेस्टवल का आयोजन किया जा रहा है… जिसमे देर रात बॉलिवुड म्यूजिकल नाइट और लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया… जिसमे बॉलिवूड के गायक अरमान मलिक ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी… कार्यक्रम शुरू होने के पहले सीएम कमलनाथ ने अरमान मलिक का शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया… कार्यक्रम के पहले कलाकारों ने अपने डांस की शानदार प्रस्तुति दी… वही अरमान मलिक ने अपनी फिल्मों के बेहतरीन गाने गाये… वही इस दौरान सीएम कमलनाथ भी अलग अंदाज में दिखे उन्होंने सबसे पहले इलेक्टानिक पतंग उड़ाई… साथ ही अपने मोबाईल पर वीडियो भी बनाया… न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट