बेगमगंज में राजस्थान मिष्ठान भंडार के मालिक रामस्वरूप पुरोहित का 17 साल का बेटा 17 अगस्त को स्कूल जाने का कहकर लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर थाना बेगमगंज में नाबालिक बालक अजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। अब 21अगस्त को इस लापता बालक अजय राज पुरोहित का फ़िल्म एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ वीडियो मुम्बई एयर पोर्ट पर लिया एक VDO सामने आया है। अजय का ये वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मुंबई से वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त की रात में सारा अली खान बैंकाक से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वहां पर अजय ने उन्हें धक्का देकर सेल्फी लेने के लिए कहा। लेकिन धक्का देने के बाद भी सारा अली खान नाराज नहीं हुईं बल्कि उन्होंने उसको सेल्फी दी। एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ सेल्फी लेने की जानकारी सामने आने के अब बेगमगंज की पुलिस हरकत में आई है और उसे तलाशने के लिए सब इंस्पेक्टर मनोज धुर्वे के नेतृत्व में एक टीम मुम्बई रबाना की जा रही है।