बॉलीवुड में भी छा रहा है Bottle Cap Challenge, टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो

Hollywood से शुरू हुआ Bottle Cap Challenge अब Bollywood में भी छा रहा है। दरअस बॉटल कैप चैलेंज में पैरों की किक से बोतल का ढक्कन खोलना पड़ता है। बॉलीवुड के कई एक्शन स्टार्स ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर ये चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। अक्षय कुमार ने एक्शन स्टार जेसन स्टेथम से प्रेरित होकर Bottle Cup Challenge लिया, टाइगर श्रॉफ ने डॉनी येन से प्रेरणा ली। टाइगर ने आंखों पर पट्टी बांधकर एक ही किक से बोतल का ढक्कन खोल दिया। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है वहीं टाइगर ने जिस एक्शन स्टार डॉनी येन से प्रेरणा ली है वह मार्शल आर्ट्स के एक्सपर्ट हैं। डॉनी ने Bottle Cap Challenge में प्लास्टिक के बजाय कांच की बोतल का इस्तेमाल करके NO PLASTIC का संदेश दिया है। वहीं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बॉटल कैप चैलेंज Bottle Cap Challenge पूरा किया है।

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT