छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय में दो दिवसीय क्लसटर स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया… इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अलग- अलग शहरों से 272 छात्र-छात्रायें पहुंचे…. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के डिईओ रवि सिंह बघेल ने किया…… इस प्रदर्शनी में 214 बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये… जिसमें कचरा उठाने की मशीन… खेतों में दवाई डालने वाली मशीन…. टॉयलेट क्लीनर सहित कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये… इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ….जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे….