देश की आजादी के दिन थियेटरों में रिलीज हुई थी ये फिल्म

पंद्रह अगस्त 1947 के दिन जब भारत आज़ाद हुआ था तो वो दिन शुक्रवार था और काफी अरसे से शुक्रवार के दिन भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने का प्रचलन है। इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले ये भी जानना चाहते हैं कि क्या 15 अगस्त 1947 के दिन कोई फिल्म थियेटरों में रिलीज हुई थी। तो हम आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 शुक्रवार के दिन सिनेमाघरों में जो फिल्म रिलीज हुई थी उसका नाम है शहनाई। भारत की आजादी के समय तक हिंदी सिनेमा काफी तरक्की कर चुका था और हर साल काफी फिल्में रिलीज होती थीं। सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाना उस समय का सबसे पॉपुलर मनोरंजन का साधन बन चुका था। 15 अगस्त 1947 के दिन रिलीज हुई फिल्म शहनाई को पीएल संतोषी ने डायरेक्ट किया था। ये पीएल संतोषी आज के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजकुमार संतोषी के पिता थे। फिल्म शहनाई में किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सी रामचंद्र थे। फिल्म में 9 गाने थे जो काफी हिट हुए थे और शहनाई 1947 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल थी।

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT