सेलिब्रिटीज के घरो पर दिवाली पार्टीज की घूम मची हुई है . ऐसी ही एक दिवाली पार्टी में जाने के दौरान मलाइका अरोड़ा को देखा गया. ट्रेडिशनल कपड़ों में मलाइका बेहद ग्लैमरस नजर आईं. मलाइका ने ब्लैक क्रॉप टॉप विद फुल स्लीव्स के साथ गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट पेहना था. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का नेकपीस और मैचिंग ईयरिंग्स डाले थे. दिवाली पार्टी के लिए उनका यह लुक बिल्कुल परफेक्ट था. मलाइका अक्सर अपने कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं. और दिवाली पार्टी में उनका यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है .