tick tock Video से कमांए पैसे, जानिए कैसे

बेरोज़गारी के इस दौर में लोग जहां एक तरफ लोग नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। और एक-एक रुपये के मोहताज हैं। ऐसे में पैसे कमाने के लिए टिक टॉक जैसे ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइये जानते हैं टिक टॉक आखिर है क्या.
टिक टॉक एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके ज़रिए स्मार्टफोन यूज़र्स 15 सेकेंड से लेकर पूरे एक मिनट तक के वीडियोस शूट कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
टिक टाक भारत में खासा लोकप्रिय है। और बॉलीवुड सितारों सहित कई लोग इसके जरिए फेमस भी हो रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं।
आइए जानते हैं आप भी टिक टॉक से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

1) टिक टॉक में आम तौर पर ऐसे लोगों को नियुक्त किया जाता है जो देखने में अच्छे हों, जिन्हें कॉमेडी करनी आती हो, जिनमें गाना गाने या नृत्य करने जैसी प्रतिभा हों. इन्हें रोज़ाना कुछ वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालने होते हैं और इसके बदले उन्हें कुछ पैसे मिलते हैं.

2) इसके अलावा ये फ़िल्मी सितारों या उन कलाकारों को भी इसमें शामिल करते हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं या अपने करियर के शुरुआती दौर पर हैं. इस तरह उन्हें पैसे भी मिलते हैं और एक ऐसा मंच भी जहां वे अपनी प्रतिभा का खुल कर प्रदर्शन कर सकते हैं. दूसरी तरफ़ कंपनी का प्रचार-प्रसार भी होता है.

3) इसके अलावा कंपनी और यूज़र्स के लिए कमाई का एक अलग तरीका भी मौजूद है. मिसाल के लिए अगर कोई अपने वीडियो में कोका-कोला की या किसी शैंपू की बॉटल दिखाता है तो ब्रैंड प्रमोशन के ज़रिए भी दोनों की कमाई होती है.”

4) यूज़र की कमाई की बात करें तो ये व्यूज़, लाइक, कमेंट और शेयर के अनुपात को देखते हुए यूज़र की इनकम तय की जाती है.

5) आजकल ज़्यादातर सोशल मीडिया ऐप्स व्यूज़ के मुकाबले ‘इंगेजमेंट’ और ‘कन्वर्सेशन’ पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. यानी आपके वीडियो पर जितने ज़्यादा लोग रिऐक्ट करेंगे और जितने ज़्यादा लोग कमेंट करेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ज़्यादा होने की संभावना होगी.

6) टिक टॉक पर पैसे कमाना आसान है.
आप को टिक टॉक पर जाना है वीडियो बनाने के लिए अपना पसंदीदा औडियो चुन कर अपना वीडियो बनाना है और उसे अपलोड करना है. आप का वीडियो मनोरंजक होना चाहिए आप के वीडियो को जितने ज्यादा लोग पसंद केंगे और हार्टस देंगे आप के लिए उतना ही अच्छा होगा.
आप के फौलोअर्स जितनें ज्यादा होंगे आप की इनकम भी उतनी ही ज्यादा होगी.

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT