भोपाल की कदम संस्था ने शहादत को यादों की जगह एक नए रूप में जिंदा रखने का संकल्प लिया है… पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदेश के बेटे अश्वनी कुमार के अंश लेकर उनकी याद में एक नए पौधे को जन्म देकर अंशरोपण किया है.. जिससे पैदा हुए पौधे को भी शहीद अश्वनी कुमार के नाम से ही जाना जाएगा… इस मौके पर कदम संस्था के सभी सदस्य श्रृद्धांजलि समारोह में सम्मिलित हुए…