CM कमलनाथ के जिले में अधिकारियों ने बेचा पातालकोट

भाजपा शासनकाल के दौरान छिंदवाड़ा के टूरिस्ट प्लेस पातालकोट में हुई गड़बड़ियों की परतें अब खुलने लगी हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के नाम पर दिल्ली की कंपनी यूरेका केम्पआउट्स प्राइवेट लिमिटेड को रातेड़ पॉइंट की 7.2 हेक्टेयर जमीन की 20 साल की लीज महज 11 लाख रुपए में दे दी गई और इस जमीन पर काबिज आदिवासियों को बेदखल कर दिया गया। इस मामले में तत्कालीन पर्यटन सचिव हरिरंजन राव की भूमिका महत्वपूर्ण रही। अब मामले में गड़बड़ियां सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में नियम-कायदों को ताक पर रखकर क्यों किसी खास कंपनी को फायदा पहुंचाया गया और इसमें तत्कालीन पर्यटन सचिव के अलावा और किस किस की भूमिका रही इन सब बातों का खुलासा जांच के बाद हो पाएगा।

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT